IUI उपचार की सफलता दर को बढ़ाने के 7 असरदार उपाय

IUI उपचार द्वारा गर्भावस्था की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आप प्रजनन सहायक खाद्य पदार्थ जैसे पूर्ण वसा वाले डेयरी तथा साबुत अनाज अत्यंत लाभकारी है।

स्वस्थ भोजन

व्यायाम करें (अति से बचें)

एक successful IUI treatment के लिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें परनतु इसकी अति से बचें। हल्के तथा माध्यम तीव्रता वाले वर्कआउट करें।

एक्यूपंक्चर

एक्यूपंक्चर शरीर में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में सहायता करती है जिससे अंडे की गुणवत्ता को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

तनाव न लें

बांझपन के अनेकों कारणों में तनाव एक महत्वपूर्ण कारक है। यदि आप IUI उपचार की सफलता दर को बढ़ाना चाहती हैं तो तनाव न लें तथा इसको बेहतर तरीके से प्रबंधन करें।

धूम्रपान से बचें

यदि आप संतान प्राप्ति हेतु गंभीर हैं तो आपको धूम्रपान से बचना होगा।

IUI के बाद संभोग करें

डॉक्टरों का मानना है कि IUI उपचार के बाद संभोग करने से बहुत सहायता मिलती है।

खुश रहें

दिल से खुश रहना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए जिस कार्य में आपको ख़ुशी मिले वह कार्य करें।