घुटने का दर्द क्या है ?

घुटने के जोड़ या उसके आसपास के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द को घुटने का दर्द कहा जाता है। यह एक आम समस्या है, जो बच्चों से बुजुर्गों तक किसी भी उम्र में हो सकती है।

घुटने के दर्द के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जिनमें शारीरिक रोगों से लेकर चोट लगना आदि शामिल है। घुटने का जोड़ कई हड्डियों, कार्टिलेज, टेंडन और लिगामेंट आदि कई अलग-अलग प्रकार की संरचनाओं से मिलकर बना होता है।

घुटने में दर्द के लक्षण

– घुटने के आसपास सूजन आ जाना – घुटने को हिला-डुला न पाना – घुटने पर वजन न डाल पाना – आसपास लालिमा हो जाना – हिलाने पर घुटने से आवाज आना – सामान्य रूप से चल न पाना – घुटने के प्रभावित हिस्से को छूने पर दर्द होना (टेंडरनेस)

डॉक्टर को कब दिखाएं ?

– गंभीर दर्द होना  – घुटने में अधिक सूजन होना – टांग को पूरी तरह से सीधा या मोड़ न पाना – घुटने में दर्द के साथ-साथ आसपास की त्वचा में लालिमा और तेज बुखार होना – किसी प्रकार की दुर्घटना के बाद घुटने में दर्द होना

घुटने में दर्द की जटिलताएं